महराजगंजः गणेश विसर्जन यात्रा का डीजे ले गई पुलिस, फूटा जनाक्रोश

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकल रहा था। अचानक पुलिस ने डीजे को बंद कराकर उसे लेकर थाने चली गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गणेश विसर्जन यात्रा
गणेश विसर्जन यात्रा


निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल में गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में शामिल डीजे को पुलिस कब्जे में लेकर थाने चली गई। इसके बाद जुलूस में शामिल युवा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो गए।

जुलूस को बीच सड़क पर रोक जिम्मेदारों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। धीरे-धीरे युवाओं का झुंड थाने गेट की ओर बढ़ने लगा। इसके बाद जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया।

युवाओं में बढ़ते आक्रोश के बीच चेयरमैन प्रतिनिधि की पहल पर आनन फानन में पुलिस ने डीजे को पुनःथाने से वापस मंगाकर डोल में शामिल कराया। इसके बाद युवा डोल को आगे बढ़ाते हुए चमनगंज पुल पहुंचे। और विधि विधान से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान सड़क जाम से लोगों को घंटों दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विसर्जन यात्रा में शामिल युवाओं ने बताया कि वे लोग शहर के बरगदवा वार्ड में पिछले 12 वर्षों से गणेश प्रतिमा को स्थापित कर पूजन अर्चन करते हैं।

हर साल इसी उत्साह के साथ गाजे बाजे और डीजे के साथ इस साल भी अनुमति लेकर प्रतिमा को विस्थापित किए थे। स्थापित प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ विसर्जन करने जा रहे थे। इसी बीच भारी पुलिस बल पहुंची और जुलूस में शामिल डीजे को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। इसके बाद युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा और रोड पर मूर्ति खड़ी कर युवा नारेबाजी करने लगे।

थाना प्रभारी से गुहार करता भक्त 

थाना प्रभारी ने कहा
इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जुलूस में डीजे नियम के विरुद्ध तरीके से जा रहा था। ऐसे में जुलूस में शामिल युवाओं को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। ताकि अगली बार से ऐसी गलती न करें, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।










संबंधित समाचार