महराजगंजः DM-SP ऑफिस के बाहर चौकी प्रभारी को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ा मामला सामने आया है। यहां अधिवक्ताओं ने एक चौकी प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2024, 12:50 PM IST
google-preferred

महराजगंजः उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ा मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय परिसर में DM-SP कार्यालय के बाहर वकीलों ने एक चौकी प्रभारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभार पर अभ्रदता का आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कलेक्ट्रेट चौकी के एक मामले को लेकर वकीलों का समूह चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचा था। अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी पर अभ्रदता का आरोप लगाया है। वकीलों का आरोप है इस बीच मौके पर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह उनसे अभ्रदता करने लगे। ये देखकर वकील आक्रामक हो गए।  

बताया गया कि एसपी कार्यालय के सामने ही वकीलों ने दुर्गेश सिंह को पीटना शुरू कर दिया। हालांकि बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच 

इस घटना को लेकर एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद मामले में आगे की जानकारी दी जायेगी।