

महराजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंडो-नेपाल बार्डर पर नशीली दवाओं का एक बड़ा खेप बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: इंडो-नेपाल बार्डर पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ठूठीबारी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 970 प्रतिबंधित दवाइयों के इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
ठूठीबारी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निरंजन उर्फ विवेक कसौधन (20) और निकेश कुमार (19) को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान उनके पास से Cerejack Diazepam Injection IP के 480 इंजेक्शन और Talgesic Buprenorphine Injection IP के 490 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।