महराजगंज: बेवफाई की सजा, युवती से दुष्कर्म के आरोपी सिपाही के खिलाफ विभाग ने की ये बड़ी कार्रवाई

प्यार का जाल बिछाकर युवती से दुष्कर्म करने और अब शादी को रजिस्टर करने से मुकरने के आरोपी सिपाही के खिलाफ पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 November 2020, 5:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रेम प्रसंग और शादी के नाम पर पहले एक युवती संग दुष्कर्म करने और अब युवती संग शादी से मुकरने के आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस विवाद के सामने आने के बाद विभाग ने आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा अब इस प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा को सौंपी गयी है।

महराजगंज पुलिस का कहना है कि कांस्टेबल के युवती संग प्रेम प्रसंग एवं शादी से संबंधित विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस के प्रति नकारात्मक समाचार प्रसारित हो रहे है, जिससे पुलिस की छवि प्रभावित हो रही है। इस प्रकरण को लेकर पुलिस की छवि धूमिल होने के कारण आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि सदर कोतवाली के कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही पर एक युवती ने बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी कांस्टेबल ने उसे पहले अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती समेत उसके परिजनों द्वारा दबाव बनाने पर आरोपी कांस्टेबल ने युवती से रात के अंधेरे में एक मंदिर में भी शादी की। आरोपों के मुताबिक यह शादी युवती की मां के सामने की गयी।

युवती का कहना है कि अब जब वह आरोपी कांस्टेबल को कोर्ट से शादी रजिस्टर कराने की बात करने लगी तो आरोपी सिपाही मुकर गया। युवती का यह भी आरोप है कि जब कोर्ट मैरेज की बारी आई तो आरोपी के सहयोगी उस कांस्टेबल को कोर्ट से भगा ले गए और आरोपी भी इससे मुकर गया। आरोपी कांस्टेबल मूल रूप से बलिया का रहने वाला है।
 

Published : 
  • 27 November 2020, 5:34 PM IST

Advertisement
Advertisement