महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में, फ्लैग मार्च कर लिया सुरक्षा का जायजा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, पुलिस प्रशासन उतना अलर्ट होता जा रहा है। कानून व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लेने के लिये पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2021, 5:40 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नजदीक आती तारीख को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। शांतिपूर्ण चुनाव की सुनिश्चितता के लिये जनपद में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंधों के साथ ही हर क्षेत्र का जायजा लेकर लॉ एंड ऑर्डर को बनाये रखने का काम किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Maharajganj: नगर पंचायत आनन्द नगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा, मिले जिलाधिकारी से

पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने रविवार को फरेंदा और  पुरन्दरपुर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान हर क्षेत्र का जायजा लिया गया और लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया। पुलिस हर तरह के संदिग्ध लोगों और गतिविधियों की पहचान करने में भी जुटी हुई है, ताकि समय रहते इन पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: उत्तर प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पोल खोलती महराजगंज की ये रिपोर्ट

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस हर तरह के शरारती और संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है। शांतिपूर्ण चुनाव में बाधक बनने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश पुलिस कप्तान द्वारा पहले ही जारी किये जा चुके हैं।

Published :