महराजगंजः 12वीं की छात्रा बनी सीडीओ, ताबड़तोड़ फैसले, कई मामले निपटाये
महराजगंज जनपद की एक दिन की मुख्य विकास अधिकारी बनने का गौरव सिसवा बाजार विवेकानंद नगर की निवासी छात्रा पीहू को मिला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद के सिसवा बाजार के वार्ड संख्या 21 विवेकानंद नगर की निवासी छात्रा पीहू जायसवाल पुत्री वंशी जायसवाल वर्ष 2023-24 में चोखराज सरस्वती विद्या मंदिर से इंटर की परीक्षा में प्रदेश में सांतवा स्थान हासिल किया है।
इस टॉपर छात्रा पीहू को जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर मंगलवार को एक दिन का मुख्य विकास अधिकारी बनने का दायित्व सौंपा गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: विवादित डूडा विभाग में प्रधानमंत्री आवास में धांधली को लेकर सीडीओ ने मारा छापा, भागे दलाल
निपटाए लंबित मामले
पीहू ने सीडीओ का चार्ज संभालते ही लंबित फाइलों को मंगाकर देखा। कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए 112 से अधिक विधवा पेंशन के मामले, 96 दिव्यांग पेंशन, 48 वृद्धावस्था पेंशन के मामले निस्तारित किए।
इस अवसर पर पीहू ने कार्यालय में मौजूद फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर स्टाफ को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। पीहू ने स्टाफ की 45 मिनट की मीटिंग भी ली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आधार कार्ड नही बनाने से खफा युवा बैठे सभासद के साथ अनशन पर
मीटिंग में कर्मचारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी हम सभी की है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि लोगों को विभाग के चक्कर न काटने पड़ें और उनका समाधान शीघ्र हो ताकि हम उनके चेहरे पर खुशियां बिखेर सकें। यह तभी संभव होगा जब हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।
बोले पीहू के पिता
पीहू के पिता वंशी जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पीहू बचपन से ही खुद तो अनुशासित रहती ही थी साथ ही हम लोगों को भी अनुशासन का पाठ पढ़ाती थी। पढ़ने में होनहार होने के साथ ही पीहू मधुर व्यवहार की भी धनी है।