महराजगंज: गोंड समाज के लोगों का पांच दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना जारी, जानिये क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में गोंड समाज के लोगों का पांच दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना जारी है। इन लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज:  गोंड समाज के लोगों का पांच दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना जारी है। धरने पर बैठे लोगों में नये जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से भारी आक्रोश है। इन लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा 2019 तक ही जाति का प्रमाण पत्र जारी किये गये, उसके बाद से प्रणाणपत्र जारी करने का कार्य रोक दिया गया है। 

धरने पर बैठे गोंड समाज के लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन जाति प्रमाण पत्र जारी करने की उनकी मांग को पूरा नहीं करता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। 

शुक्रवार को गौड़ समाज के अध्यक्ष राज मंगल गौड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कुछ महीने पहले भी यहां लोगों ने अपने समाज के नेताओं के साथ धरना दिया था, जिस पर प्रशासन ने मांग पूरी करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। लेकिन अब लोग खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा धोखा किया गया। प्रशासन मामले को लेकर हीला हवाली कर रहा है।










संबंधित समाचार