महराजगंज: पुरंदरपुर गैंगरेप और मर्डर के आरोपियों को फांसी की मांग, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस, गुस्साई भीड़ का दरिंदों पर हमले का प्रयास

पुरंदरपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप और मर्डर को लेकर स्थानीय जनता का आक्रोश चरम पर है। केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Updated : 23 January 2021, 11:28 AM IST
google-preferred

महराजगंज: इंसानियत को शर्मसार करने वाले पुरन्दरपुर गैंगरेप और जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को लेकर स्थानीय जनता का गुस्सा चरम पर है। बेकसूर नाबालिग लड़की के साथ जिस तरह से दरिंदगी और रेप के बाद उसकी निर्मम हत्या की गयी, उसने जनता के आक्रोश को बढ़ा दिया है। स्थानीय लोग इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कुछ लोगों ने घटना को लेकर भारी गुस्सा जताते हुए कहा कि आरोपियों को सरेआम चौराहे पर फांसी दी जाए। आरोपियों की पेशी के दौरान भी जनता का गुस्सा खुलकर सामने देखा गया और कुछ लोगों ने इस मौके पर इन दरिंदों पर हमले की कोशिश भी की।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरंदरपुर रेप-जघन्य हत्याकांड के सभी दरिंदे पहुंचे जेल, घटना पर SP का ये सनसनीखेज खुलासा, देखिये VIDEO क्या बोले आरोपी

लोगों का आक्रोश कल उस समय खुलकर भी सामने देखा गया, जब पुरंदरपुर की निर्भया के दरिंदों को पेशी के लिये लाया जा रहा था। 6 दरिंदों को पुलिस कस्टडी में देख लोगों का गुस्सा अचानक भड़क उठा। एसपी के सामने पेश करने के बाद जब आरोपियों को पुलिस द्वारा ले जाया जा रहा था, तब कुछ गुस्साये लोगों ने आरोपियों पर थप्पड़ जड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस कस्टडी में होने के कारण आरोपी पिटाई से बच गये। जिसके बाद आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: पुरदंरपुर की नाबालिग बालिका बलात्कार-हत्याकांड में क्या मिलेगा बेटी को इंसाफ?

एसपी ने भी आरोपियों से भी सख्त लहजे में कहा कि जिस तरह के जघन्य अपराध को उन्होंने अंजाम दिया है, उसकी सजा केवल फांसी है। इस मौके पर इन दरिंदों को रोते और गिड़गिड़ाते भी देखा गया। महराजगंज पुलिस ने भी दरिंदों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलान का भरोसा दिया है

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नाबालिग से बलात्कार और हत्या के जघन्य मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, गुनहगारों को लेकर जनता में भारी गुस्सा 

इस हृदयविदारक अपराध ने जनपद वासियों के गुस्से को बढ़ा दिया है। पेशी के दौरान मौजूद भीड़ द्वारा अपराधियों पर हमला करने के प्रयास के बाद डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में कुछ लोगों ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी। गुस्साये लोगों ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि जिस तरह से एक बेकसूर और अबोध बालिका के साथ दरिंदगी की गयी, उसकी सजा फांसी से कम कतई नहीं है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बलात्कार-हत्या के मामले में नाबालिग लड़की का अंतिम संस्कार रात के अंधेरे में क्यों? क्या पीड़ित पिता पर पुलिस का दबाव था? 

इन लोगों ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि इस केस को भी दिल्ली के निर्भया केस की ही तरह फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिये और जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिये, ताकि आगे से कोई भी इस तरह के अपराध को अंजाम न दे सके।  

यह भी पढ़ें: पुलिस-व्यापारी लूट कांड: दो खलनायकों ने रची कारोबारियों से लूट की साजिश, एक करोड़ों का मालिक तो दूसरा मुखबिर

12 वर्षीय नाबालिग बच्ची को जिस तरह से दरिंदों ने पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसे मौत के घाट उतारा, उससे हर किसी का दिल दुखा हुआ है। नशे की धुत आरोपितों ने दरिंदगी की सभी सीमाएं पार की और लड़की की खून से लथपथ लाश को जंगल में छोड़कर फरार हो गये। इस घटना पर हर जनपद वासी अब भी सन्न है और इस जघन्य अपराध को लेकर हर कोई आक्रोशित है।  

Published : 
  • 23 January 2021, 11:28 AM IST

Related News

No related posts found.