Maharajganj: पंचायत भवन खंडहर में तब्दील, पूछताछ करने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देने लगे धमकी
महराजगंज के धानी ब्लॉक के पुरंदरपुर ग्राम सभा में स्थित पंचायत भवन क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील हो गया है। जब इस बारे में पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फोन किया गया तो वो उल्टा धमकी देने लगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः धानी ब्लॉक के पुरंदरपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। हालत ये है कि न सही से दरवाजे हैं ना ही खिड़की है,चारो तरफ गंदगी फैली हुई है इसका कोई भी पुरुसाहाल नहीं है। इसी से संबंधित पूछताछ जब डाइनामाइट न्यूज़ के धानी रिपोर्टर सुमित ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से फोन पर की तो वो भड़क गए और रिपोर्टर को देख लेने की धमकी देने लगे।
फोन पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि- इतनी हिम्मत कैसे हो गई की हमारे गांव की खबर छापोगे,वहां क्यों गए हैं आप कौन होते हैं मेरे ग्राम सभा में आने वाले बहुत ही घुमा फिरा कर जवाब देने लगे और फर्जी मुकदमे में फसाने की बात कहने लगे। जिसका कॉल रिकॉर्ड मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
बिग ब्रेकिंग: फरेन्दा विधायक की भयहू सरिता सिंह अपने विरोधी गोपाल सिंह से हारीं
मामले में एडीओ पंचायत का कहना है ग्राम सभा पुरंदरपुर में दो पंचायत भवन है एक पर मरम्मत का काम चल रहा है, जो ग्राम सचिवालय बंधे से सटा भवन है वह भी पंचायत भवन है।
मामले में बीडीओ धानी गिरजा पांडेय और सेक्रेटरी रामधारी ने बयान देने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: धानी ब्लॉक में मोबाइल छिनैती की घटनाओं से लोग भयभीत, एसपी प्रदीप गुप्ता से लगाई गुहार