

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बेलसड ग्रामसभा राप्ती नदी के पास एक व्यक्ति के डूबने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
धानी बाजार (महराजगंज): धानी ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा बेलसर में रविवार की सुबह एक व्यक्ति शौंच के लिए गया है। राप्ती नदी पर पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गया। आसपास के लोगों ने जब चीख पुकार की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन की किंतु उसका पता नहीं चल सका। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचकर खोजबीन में जुटी है।
जानें पूरा मामला
धानी ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा बेलसर निवासी कन्हैया 50 वर्ष सुबह अपने घर से राप्ती नदी के पास शौंच के लिए निकले थे। शौंच करने के बाद कन्हैया का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गए। पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण वह गहराई में जाने लगे तो उसने चिल्लाना शुरू किया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास ग्रामीण एकत्रित हो गए।
कुछ लोगों ने तो पानी में उतरकर उनको बचाने की कोशिश की किंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद लेने के बाद पुलिस कन्हैया की तलाश करने में सफल नहीं हुई।
पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी कन्हैया की तलाश में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कन्हैया अपने माता-पिता के इकलौते सुपुत्र हैं। इनकी तीन पुत्रियां भी हैं। राप्ती नदी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।