महराजगंज: पोल्ट्री फार्म से दो शव बरामद, मुर्गी फार्म संचालक दंपत्ति की संदिग्ध मौत से हड़कम्प, सैकड़ों चूजे भी मृत मिले

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में एक मुर्गी फार्म संचालक दंपती की रहस्‍यमय परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मची हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः सिंदुरिया थाना और चिउटहा चुकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव में मुर्गी फार्म संचालक दंपती की रहस्‍यमय परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे इलाके में हड़कंप मची हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार घटना 11 दिसंबर की है। मुर्गी फार्म में पांच सौ चूजे भी मृत पाए गए हैं। मौके पर एसपी प्रदीप गुप्ता पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल मौत की वजह नहीं पता चल पाई है।

पति-पत्‍नी मुर्गी फार्म पर ही सोए थे, जिस कमरे में वे सोए थे उसका दरवाजा अंदर से बंद था। ऐसे में मौत का रहस्‍य गहरा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस, पशु चिकित्सकों की मदद से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। फिलहाल घटना को लेकर न तो पुलिस कुछ बता पा रही है और न ही पशु चिकित्‍सक ही मौत की कोई वजह बता पा रहे हैं। पति-पत्‍नी की मौत हत्‍या है या हादसा, इसके बारे में जानकारी मिलनी अभी बाकी है।

एसपी प्रदीप गुप्ता पहुंचे जांच के लिये

लक्ष्मीपुर कोर्ट निवासी नथुनी गांव के बाहर मुर्गी फार्म चलाते थे। उनके साथ उनकी पत्नी पूनम भी मुर्गी फार्म पर ही रहती थीं। स्वजन के अनुसार नथुनी अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार की रात घर से भोजन कर मुर्गी फार्म पर सोने के लिए गए थे। 11 दिसंबर की सुबह काफी देर होने के बाद भी जब दोनों नहीं जगे तो लोगों को आशंका हुई और स्वजन के पहुंचने पर दोनों मुर्गी फार्म में ही मृत मिले। इनके अलावा मुर्गी फार्म में 500 मुर्गी के चूजे भी मृत पड़े थे।










संबंधित समाचार