महराजगंजः संविधान दिवस के मौके पर लॉ के छात्रों ने रैली निकाल कर ली प्रतिज्ञा, भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर किया मालार्पण

डीएन ब्यूरो

आज देश भर में संविधान दिवस मनाया जा रह है। इस मौके पर महराजगंज जिले में वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने रैली निकाल कर संविधान बचाने की प्रतिज्ञा ली। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः संविधान दिवस के मौके पर आज जिले में रामरेखा रॉय विद्यालय में वकालत की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने रैली निकाल कर संविधान बचाने की प्रतिज्ञा ली।

संविधान दिवस के अवसर पर, 11 बजे प्राचार्य डॉ मोहम्मद अंसार आलम और अन्य शिक्षकों सहित कॉलेज स्टाफ के नेतृत्व में कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर उद्योग विभाग चौक सक्सेना चौक होते हुए, अंबेडकर पार्क तक गई। जहां संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। पुनः प्रभात फेरी विभिन्न जगहों से होते हुए कालेज में आकर सम्पन्न हुआ। 

कॉलेज में संविधान से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक और संविधानिक विषयों को प्रदर्शित किया। साथ ही भारत का संविधान "लोकतंत्र का प्रहरी" विषय पर छात्र छात्राओं ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद अंसार आलम ने कहा कि हमें संविधान के उद्देश्यों को समझना और अंगीकार करना होगा वास्तव में संविधान निर्माताओं ने जिस भावना को लेकर संविधान का निर्माण किया, उस भावना को हमें आत्मसात करना होगा। 

कॉलेज के प्रबंधक डॉ. डी. एन. राय की उपस्थित और उनके द्वारा दिए गए संविधान पर‌ दिये गए विचारों को सभी ने आत्मसात किया, इस अवसर पर कॉलेज में के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सीमा, कार्यालय प्रभारी अमरनाथ मिश्र उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार