महराजगंज: जाति प्रमाणपत्र को लेकर गोंड जाति का 29वें दिन भी धरना जारी, प्रदर्शनकारियों ने लगाए प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पिछलें 29 दिनों से गोंड जाति का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर बड़े आरोप लगाए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गोंड धुरिया जाति के लोगों का आज 29वे दिन लगातार धरना जारी है। चाहे आंधी हो या तूफान लेकिन वे लोग अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है। इन लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

इनका कहना है कि हम लोगो का प्रमाण पत्र बना हुआ है लेकिन उसे हमे दिया नही जा रहा है। ये प्रमाणपत्र 2018 के बाद नही दिए गए हैं। प्रमुख सचिव बीएल मीणा के आदेशो के बावजूद जिला प्रशासन प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में घरने पर बैठे शम्भू गोंड, राजमंगल गोंड़, विजय गोंड़, और मदन मोहन गोंड़ ने बताया कि हम लोग पिछले 29 दिनों से इसी धरना स्थल पर रात-दिन बैठे हुए है। लेकिन अभी तक हमारी बात नही सुनी गई है और प्रशासन से निराशा हाथ लग रही हैं। यदि जल्द ही हमारी मांगे नही मानी गई तो हम बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।










संबंधित समाचार