महराजगंज: पोखरे में मिली महिला की लाश,दहेज हत्या के आरोप में 5 के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी टोला परसा में गुरुवार की सुबह पोखरे में सरोज पत्नी गनेश (24) की लाश उतारती हुई मिली। दहेज हत्या को लेकर ससुराल पक्ष के सास,ससुर,जेठ,जेठानी समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही हो रही है ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2020, 4:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: परसा मलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी टोला परसा में गुरुवार की सुबह पोखरे में सरोज पत्नी गनेश (24) की लाश उतारती हुई मिली। दहेज हत्या को लेकर ससुराल पक्ष के सास,ससुर,जेठ,जेठानी समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही हो रही है । 

शव को पोखरे से बाहर निकलवाया कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । जिस पोखरे में महिला की लाश मिली वह उसके घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर हैं पोखरा महिला के ससुर का निजी पोखरा है। 

सरोज का मयका नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदह टोला बेहलिया में है। मौके पर पहुंचे मृतका के पिता राम प्रसाद यादव ने बताया कि पांच साल पहले शादी हुई थी। अभी औलाद नहीं थे।सुराल वाले आए दिन दहेज के लिए उत्पीड़न करते थे। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है ।

Published : 

No related posts found.