महराजगंजः निचलौल में कुंए में गिरी नीलगाय, वन विभाग की सुस्ती से जान खतरे में

महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र के ग्रामसभा रामपुर में एक नीलगाय के कुंए में गिरने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2024, 5:47 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर में एक नीलगाय के कुएं में गिरने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने जब कुएं के पास कुछ हलचल सुनी, तो देखा कि एक नीलगाय कुएं में फंसी हुई है।

इसे देखते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और नीलगाय को बचाने के प्रयास में जुट गए। काफी कोशिशों के बावजूद भी ग्रामीण उसे निकालने में सफल नहीं हो सके। 

द्वारा वन विभाग को किया सूचित 
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। लेकिन समाचार मिलने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी।

ग्रामीण अब वन विभाग की मदद का इंतजार कर रहे हैं ताकि नीलगाय को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सके।