महराजगंज: बिन ब्याही मां ने कूड़े के ढेर में फेंका नवजात, मानवता हुई शर्मसार

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे स्थित नवीन मंडी के समीप कूड़े की ढेर पर एक नवजात शिशु के मिलने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2024, 6:24 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे स्थिति नवीन मंडी के समीप सोमवार को शाम 6:30: बजे के आसपास कूड़े की ढेर पर एक नवजात शिशु पड़ा मिला। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि किसी अनब्याही मां ने बदनामी से बचने के लिये नवजात को कूड़े के ढ़ेर पर छोड़ दिया होगा और खुद फरार हो गई। 

कूड़े के ढ़ेर से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देने पर लोग वहां पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

चाइल्ड लाइन के हवाले

मौके पर पहुंच पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में लेकर सीएचसी निचलौल पहुंचाया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण जांच करने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। 

बोले थाना प्रभारी 
थाना प्रभारी गौरव राव कनौजिया ने बताया कि बच्ची अभी 1 से 2 दिन के अंदर ही जन्म ली है। बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।

Published : 
  • 22 October 2024, 6:24 PM IST