महराजगंजः सिंदुरिया में खूनी संघर्ष, भतीजे ने किया चाचा पर हमला, बचाने आए लोग भी घायल

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक भतीजे ने अपने चाचा पर अचानक हमला बोलकर घायल कर दिया। इस दौरान बचाने आए तीन अन्य लोगों को भी घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 6:01 PM IST
google-preferred

सिंदुरिया (महराजगंज): जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बौलिया राजा में एक भतीजे ने किसी बात से नाराज होकर घर के बाहर बैठे अपने चाचा पर अचानक हमला बोल दिया। अभी वह कुछ समझ पाते कि सिर में चोट लगते ही वह गिर गए।

मौके पर बचाने आए तीन अन्य लोगों को भी भतीजे ने मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में लोगों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया किंतु हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इन्हें जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।

यहां से भी डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया है। 

जानें पूरा मामला 
जगरनाथ यादव निवासी लेदा पोस्ट बौलिया राजा के निवासी हैं। रविवार की सुबह 8:15 बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी बीच उनके भाई के लड़के भोलू पुत्र सन्नू यादव ने हमला कर दिया। हालत गंभीर देख बाकी लोग बचाने गए राजू, मंध्या, आयुष भी घायल हो गए।

चलने में असमर्थ

आनन फानन में उनको जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर के रिपोर्ट के अनुसार जगरनाथ के सिर में गंभीर चोट आयी है और पैर चलाने में असमर्थ हैं। परिजनों द्वारा थाना सिंदुरिया में सूचना दी गयी है।

पिता ने दी तहरीर 

तहरीर देकर छोटेलाल यादव पुत्र झुन्ना ने बताया कि मेरे पुत्र जगरनाथ को मेरे बड़े लड़के सन्नू के पुत्र भोलू ने चाकू से हमला किया है। राजू पुत्र धनई, मंध्या पत्नी किसान, आयुष पुत्र किसान को भी घायल कर दिया है।