महराजगंज: नहर में अधेड़ के कूदने की आशंका पर पूरा दिन खोजबीन में लगी रही NDRF की टीम, नही मिली सफलता

डीएन संवाददाता

नेपाल से निकलने वाली नहर में अधेड़ के कूदने की आशंका पर खोजबीन के लिए पूरे दिन एनडीआरएफ की टीम लगी रही। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर



निचलौल: जनपद के स्थानीय थाना निचलौल अंर्तगत नेपाल से निकलने वाली बहुआर गांव के सामने खड्डा नहर में एक व्यक्ति के कूदने की आशंका जताई जा रही है।जिसका कपड़ा और चप्पल नहर किनारे पड़ा मिला। सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जब लापता व्यक्ति के परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वह लोग मौके पर आनन–फानन में पहुंचे जहां नहर के किनारे व्यक्ति का कपड़ा और चप्पल पड़ा हुआ था। फिर परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की दोपहर के बाद मौके पर एनडीआरएफ टीम भी आ पहुंची। देर शाम तक व्यक्ति के शव को नहर में ढूंढते रहे लेकिन टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना निचलौल क्षेत्र के जयश्री गांव निवासी हीरा प्रसाद उम्र 65 वर्ष बगैर परिजनों को सूचना दिए ही देर शाम को झुलनीपुर की ओर निकले थे। जो वापस घर लौटकर नहीं आए। बुधवार सुबह परिजनों को लोगों से जानकारी मिली कि वह बहुआर गांव के सामने खड्डा नहर में एक व्यक्ति कूदा है। जिसका कपड़ा और चप्पल नहर के किनारे पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वन विभाग की छापेमारी, लाखों की लकड़ियां सीज

उक्त सूचना के बाद वह लोग मौके पर पहुंचे तो कपड़ा और चप्पल से हीरा की पहचान कर रोने बिलखने लगे। परिजनों ने बताया कि लापता शख्स हीरा प्रसाद के दो लड़के कन्हैया प्रसाद और जितेंद्र प्रसाद है। छोटे बेटे जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पिता को पहले चोट लगी थी।

इसका इलाज चल रहा था इन दोनों पिता की थोड़ी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी मंगलवार शाम को वह पिता हीरा का इलाज कराकर घर ले जा रहे थे। पिता सात पांच पुल नहर के पास उतर गए। फिर कुछ देर बाद घर आने की बात करते हुए उन्हें घर भेज दिया लेकिन पिता पूरी रात घर नहीं लौटे।

वहीं एनडीआरएफ टीम के प्रभारी रविंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि सूचना के आधार पर उनकी 35 सदस्य टीम नहर में करीब दो किलोमीटर के दायरे में शख्स को काफी तलाश की गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आधा दर्जन बाइक और असलहों के साथ 3 चोर गिरफ्तार, नेपाल में बेचते थे बाइक

लेकिन टीम को अभी सफलता हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। लापता व्यक्ति के तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार