महराजगंज: भूकंप, बाढ़, आपदाओं समेत सड़क सुरक्षा, सर्प दंश से बचाव के उपाय

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन के लिये विभिन्न संस्थानों को सशक्त बनाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण


ठूठीबारी (महराजगंज):आपदा जोख़िम न्यूनीकरण मुहिम के अंतर्गत आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन के लिये विभिन्न संस्थानों को सशक्त बनाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। साथ ही शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम सभा बकुलडीहा में 11 वीं बटालियन एनडीआरफ वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महराजगंज के सहयोग से इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भूकंप और बाढ़ से निपटने के तरीके

एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप में बचाव के तरीके, बाढ़ से पूर्व की तैयारी, बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद क्या करें और क्या ना करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशमन और आग से बचाव की तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।

सड़क सुरक्षा,सर्प दंश से बचाव

इसके साथ ही प्रशिक्षकों ने अग्निशामक यंत्र का उपयोग, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सड़क सुरक्षा,सर्प दंश से होने वाली जन हानि से बचाव के तरीके कैसे किया जाए, आकाशीय बिजली होने पर क्या करें क्या ना करें आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

दामिनी और सचेत मोबाइल अप्लिकेशन के उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

प्रधान ने जताया आभार
ग्राम सभा बकुलडीहा के प्रधान ननकु प्रसाद ने एनडीआरएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय है। 

कई अफसर रहे मौजूद 
इस कार्यक्रम के दौरान जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महराजगंज के प्रतिनिधि  लेखपाल  चंद्रभान पटेल, अजीत चौधरी, आपदा मित्र आदि उपस्थित रहे ।










संबंधित समाचार