महराजगंज: नेपाल सीमा पर तस्करी, नौतनवा के दबंग थानेदार पर एसपी ने गिरायी गाज

अक्‍सर विवादों में रहने वाले नौतनवा थानेदार गजेंद्र राय की एसपी रोहित सिंह सजवान ने छुट्टी कर दी। उन्‍हें डीसीआरबी (District Crime Records Bureau) भेज दिया गया है। उन पर पकड़े गए तस्‍करी के सामान को बिना कार्रवाई के छोड़ देने का आरोप है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2019, 3:22 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): विवादों में बने रहने वाले नौतनवा थानेदार गजेंद्र राय को आज जिला एसपी  रोहित सिंह सजवान ने हटाकर डीसीआरबी भेज दिया है। उन पर आरोप कि कुछ दिन पहले तस्करी कर लाए गए कॉस्मेटिक के सामान को प्रभारी निरीक्षक ने बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया था। इस मामले में जांच के बाद यह फैसला सामने आया है। वहीं इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

भारत नेपाल के सीमावर्ती सुंडी गांव में 17 अगस्त की शाम को मुखबिर की सूचना पर नौतनवां चौकी इंचार्ज नीरज राय ने छापेमारी कर 66 पेटी कॉस्मेटिक सामान और विदेशी मटर बरामद किया था। इस सामान को ट्रैक्टर ट्रॉली से थाने लाया गया था। आरोप है कि 24 घंटे बाद नौतनवां के थानेदार गजेन्द्र रॉय ने कॉस्मेटिक का सामान बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया था। नौतनवा कस्बे की चर्चाएं एसपी रोहित सिंह सजवान तक पहुंची।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

एसपी रोहित सिंह सजवान ने इस मामले की जांच सीओ नौतनवां को सौपीं थी। मामले की जांच के बाद कार्रवाई के लिए र‍िपोर्ट विभाग को सौंप दी थी। जिसके बाद आज महराजगंज एसपी ने उन पर कार्रवाई करते हुए डीसीआरबी  (District Crime Records Bureau) भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों के आधार मिली जानकारी के अनुसार गजेंद्र रॉय गाजीपुर के रहने वाले हैं और अपने रसूख के कारण विभाग में चर्चा में रहते हैं।