महराजगंज: कोरोना में वीरानगी, नूरी मस्ज़िद में 8 लोगों ने पढ़ी ईद की नमाज, मुल्क की खुशहाली की मांगी मन्नत

डीएन ब्यूरो

कोराना संकट के कारण ईद के मौके पर नूरी मस्ज़िद में भी वीरानगी जैसी स्थिति देखी गई। केवल 8 लोगों ने ही ईद की नमाज अदा की और मुल्क की खुशहाली के लिये मन्नत मांगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कोराना संकट के बीच ईद के मौके पर भी नूरी मस्ज़िद में वीरानगी जैसा मंजर नजर आया और केवल 8 लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर मुल्क की खुशहाली के लिए मन्नत और आम आदमी के लिये दुवाएं मांगी गई। कोरोना संक्रमण के चलते लोग सोशल मीडिया के जरिये ही एक-दूसरे को ईद मुबारक का संदेश दे रहे हैं।

कोरोना काल में हर सूनापन दिखाई दे रहा है। ईद के दिन चहल-पहल से भरी नूरी मस्जिद में भी आज सन्नाटा जैसा माहौल दिखाई दिया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सोशल डिस्टेंशिंग के पालन के साथ ईद की नमाज, नूरी जामा मस्जिद में जुटे केवल पांच लोग

जिले के नूरी मस्जिद में केवल 8 लोगों के साथ हाजी मौलाना मोहम्मद मोइनुद्दीन कादरी, प्रिंसिपल मदरसा जामिया उर्दू स्कूल ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।

ईद की नमाज के दौरान लोग सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते नजर आये। इसके अलावा एक-दूसरे को गले लगाने से भी लोग बचते दिखे। पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए ईद की नमाज अदा किया गया। इस दौरान बच्चो ने एक दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी। लोग सोशल मीडिया के जरिये ही ईद मुबारक का संदेश दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: देखिये पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का डाइनामाइट न्यूज पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कोरोना से बचाव के लिये लोगों से की ये बड़ी अपील










संबंधित समाचार