महराजगंज: नगर पालिका की बैठक में गहराया गदंगी का मुद्दा, क्षेत्र की स्वच्छता के लिये प्रस्ताव पारित

नगर पालिका परिषद की 9वीं बोर्ड बैठक में साफ-सफाई का मुद्दा गहराया रहा। पालिका क्षेत्र में व्याप्त गंदगी को लेकर भी सभासदों ने चिंता जताई, जिसके बाद गदंगी और कूड़े-कचरे से लोगों को निजात दिलाने के लिये अहम फैसले लिये गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 31 August 2018, 7:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की 9वीं बोर्ड बैठक में साफ-सफाई को लेकर व्यपक चर्चा की गयी। इस मौके पर सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि नगर पालिका में कचरा संग्रहण के लिए 10 हजार डस्टबिन लगाये जायेंगे, जिससे स्वच्छता अभियान को चार चांद लग जायेंगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बीडीओ की लापरवाही से स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां 

 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नामांकन रद्द होने से भड़के स्टूडेंट्स, कहा- छात्र संघ चुनाव रोका तो करेंगे आंदोलन, डीएम से गुहार

नगर पालिका परिषद में 25 वार्डों के प्रत्येक घर में एक-एक डस्टबिन लगाया जायेगा। साथ ही बैठक में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि नगर पालिका के अंदर जितनी भी टूटी फूटी सड़कें है। सब राबिस से भरी जाएंगी। साथ ही बैठक में मौजूद सभासदों ने मांग की कि जिले में किसी मार्ग का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया जाये।

इस बैठक में चेयरमैन कृष्णगोपाल जायसवाल समेत सभी वार्डों के सभासद मौजूद रहे।
 

Published : 
  • 31 August 2018, 7:04 PM IST

Related News

No related posts found.