

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के एक अधिवक्ता के प्राइवेट मुंशी का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा तहसील में एक अधिवक्ता के प्राइवेट मुंशी पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मुंशी द्वारा कागज निकलवाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे। यही नहीं, आरोपी मुंशी द्वारा मारपीट परआमादा होते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई।
मुंशी की करतूतों का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। करीब दो दिनों तक वायरल हो रहे वीडियो को राजस्व निरीक्षक ने संज्ञान लिया और पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया।
जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा तहसील में भरत निवासी ग्राम फरेंदा खुर्द एक अधिवक्ता के वहां प्राइवेट मुंशी का कार्य करते हैं। शासकीय कार्य के नाम पर कुछ दिन पूर्व भरत ने एक व्यक्ति से कागज लेने के नाम पर पैसा लिया। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
अपशब्द और मारपीट
वीडियो वायरल को गंभीरता से लेते हुए राजस्व निरीक्षक आशा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा गया कि वायरल वीडियो में भरत बातचीत में यह अपशब्द व मारपीट पर आमादा होते हुए जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। इनके इस कृत्य से तहसील की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
केस पंजीकृत
आरोपी भरत पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम फरेंदा खुर्द थाना व तहसील फरेंदा पर पुलिस ने अपराध संख्या 0281/24 के तहत धारा 131, 352, 351 (3) बीएनएस का केस पंजीकृत किया है।