महराजगंज: घुघुली के डीएवी नारंग इंटर कालेज की प्रबंध समिति अवैध घोषित, फर्जीवाड़ा करने वालों का लगा तगड़ा झटका

महराजगंज जिले के प्रतिष्ठित तथा बेहद पुराने घुघुली के डीएवी नारंग इंटर कालेज से जुड़ी एक बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

Updated : 21 September 2022, 9:38 PM IST
google-preferred

घुघुली (महराजगंज): जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने विस्तृत जांच के बाद पत्रांक संख्या मा02/2022-23 दिनांक 21 सितंबर 2022 के तहत एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जिससे घुघुली के डीएवी नारंग इंटर कालेज को कब्जाने की बुरी नीयत रखने वालों को करारा झटका लगा है। 

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादता के मुताबिक कालेज की प्रबंध समिति के चुनाव दिनांक 19 मार्च 2021 को अवैध घोषित कर वर्तमान प्रबंधक श्रीमती शशि राव के नेतृत्व वाली कालेज की प्रबंध समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।

आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2020-21 में साधारण सभा की सूची सहायक रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटी एवं चिट्स, गोरखपुर द्वारा पूर्व प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अनुमोदित करायी गयी थी।

डीआईओएस ने कालेज में वित्तीय कामकाज, वेतन आदि के भुगतान के लिए तथा कालेज के खाते के संचालन हेतु वित्त एवं लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा को एकल तौर पर अधिकृत तौर पर नियुक्त किया है। यह आदेश कालेज को छलकपट से कब्जाने वालों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह आदेश आने के बाद जिले भर में इसकी चर्चा तेजी से हो रही है। लोगों का कहना है कि इस मामले में जालसाजी, कूटरचना व धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाय तथा साथ ही गोरखपुर के सहायक रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटी एवं चिट्स की भूमिका भी जांच की जाय कि कैसे पूर्व प्रबंधक के हस्ताक्षर की बिना सम्यक जांच के उन्होंने साधारण सभा को अनुमोदित कर दिया। इसके पीछे उनका क्या स्वार्थ है?

गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में घुघुली कस्बा अन्य कस्बों की तुलना में जिले भर में काफी आगे रहा है। घुघुली कस्बे में सबसे पुराना इंटर कालेज एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज है, जो कि रुंगटा परिवार का है। दूसरा डीएवी नारंग इंटर कालेज पंजाबी समुदाय के प्रतिष्ठित स्वर्गीय लाला केशर राम नारंग द्वारा स्थापित किया गया, इसी पर कब्जा करने के लिए सारी जालसाजी की गयी लेकिन अब इन जालसाजों को मुंह की खानी पड़ी है। 

Published : 
  • 21 September 2022, 9:38 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement