महराजगंज: जयघोषों के साथ मां लक्ष्मी और गणेश की विदायी, धूमधाम से प्रतिमाओं का विसर्जन
जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में स्थापित लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमाओं को शुक्रवार को विसर्जित कर दिया गया। इस मौके पर मां लक्ष्मी की रथ यात्रा ने भी लोगों का मन मोह लिया। ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों समेत सिसवा कस्बे में स्थापित की गयी मां लक्ष्मी और गणेश की 74 प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां लक्ष्मी और गणेश को लोगों ने विदायी दी। विसर्जन जुलूस के दौरान चारों तरफ जयघोष गुंजायमान रहे। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखा।
महिलाओं ने निकाली मां लक्ष्मी की पालकी
सिसवा बाजार में कुछ समितियों मां लक्ष्मी की पालकी यात्रा महिलाओं द्वारा निकाली गयी। इस दौरान पालकी यात्रा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। विदाई गीत के साथ पालकी ले जा रही महिलायें, पुरुष, श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मां लक्ष्मी और गणेश प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन, जयघोष से गुंजायमान हो उठा नगर
माता की पालकी यात्रा ने मोहा मन
सिसवा कस्बे में लगभग 2 दर्जन लक्ष्मी गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। परम्परागत ढंग से अपराह्न करीब 12 बजे कस्बे में स्थापित प्रतिमाएं इस्टेट परिसर में एकत्र हुईं। जहां प्रशासन द्वारा दिए गए नम्बरों के अनुसार प्रतिमाएं क्रमबद्ध ढंग से संस्कृत पाठशाला, दक्षिण टोला, सब्जी मड़ी, नोका टोला, गजरू टोला पुरानी पुलिस चौकी, अमरपुरवां मौहला, सोनार पट्टी, हनुमान मन्दिर , अनेक जगह की लक्ष्मी पुजा प्रतिमाओं को काली मन्दिर रोड होते हुए रामजानकी मंदिर रोड, गोपाल नगर, अमरपुरवा, मीर शिकारी मुहल्ला, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड, श्याम मंदिर, फलमंडी, सायर स्थान, बीजापार होते हुए नारायणी नदी के खेखड़ा नाला पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: दिवाली के बाद बंद पड़े ATM के खुले ताले, उमड़ी लोगों की भारी भीड़
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मोबाइल टावर पर चढ़ी नाबालिग लड़की, पुलिस और ग्रामीणों के छूटे पसीने
देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था
विसर्जन के मद्देनजर खेखड़ा नाला पर बीती देर देर रात तक एसडीएम निचलौल देवेन्द्र कुमार, सीओ रणविजय सिंह, महिला थाना फोर्स, सहित कोठीभार थाना एसओ अरुण राय, चौकी प्रभारी दिलीप सिंह सहित चार थानों की पुलिस टीम व दो प्लाटून पीएसी के जवान मौजूद रहे।
तेज ध्वनि से टूटे दुकानों से शीशे
कई समितियों द्वारा इस मौके पर मानकों की अनदेखी कर ट्रैक्टर ट्रालियों पर 12 से 20 की संख्या तक डीजे साउंड बॉक्स बांधा गया था। जायसवाल नगर समिति द्वारा डीसीएम पर लगाये गए साउंड की तेज ध्वनि के कारण इस्टेट चौक पर कई दुकानों के शीशे तक टूट गए। आलम यह रहा कि डीजे के साउंड की वजह से लोगों का कलेजा दहल जा रहा था। प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद कुछ समितियों द्वारा मानक के विपरीत कई सौ गुना ध्वनि लगाया गया था।