महराजगंज: फरेंदा के लेखपाल हुए लामबंद, 27 जनवरी से धरने की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

लेखपाल संघ ने लेखपाल के निलंबन के खिलाफ तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह को ज्ञापन सौंपा और मांगे न मानने पर 27 जनवरी से धरने का ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2024, 7:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लेखपाल जितेंद्र साहनी के निलंबन के खिलाफ लेखपाल संघ लामबंद होने लगा है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्र की अध्यक्षता में लेखपालों की एक बैठक आयोजित की गई।

लेखपाल संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर 26 जनवरी तक लेखपाल जितेंद्र साहनी का निलंबन वापस नहीं हुआ तो 27 जनवरी को लेखपाल धरने पर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार ने डब्ल्यूईएफ में सात कंपनियों के साथ 22,000 करोड़ रुपये के एमओयू किए

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस बाबत लेखपाल संघ ने तहसीलदार फरेंदा कर्ण सिंह को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल निलंबन रद्द करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: 16 जनवरी को होगी व्यापार बोर्ड की बड़ी बैठक, जानिए किन विषयों पर होगी चर्चा

लेखपाल संघ की बैठक में जिला मंत्री कृष्ण मोहन यादव, तहसील अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता,तहसील मंत्री गुलशन भारती, रामजतन यादव, उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, पूर्णिमा गुप्ता, गुंजन अमित त्रिपाठी, आशीष सिंह, दीपेंद्र सिंह, दीनदयाल यादव, अजीज मोहम्मद,शैलेंद्र, अवधेश भारती, अवधेश कुमार सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।