कर्नाटक सरकार ने डब्ल्यूईएफ में सात कंपनियों के साथ 22,000 करोड़ रुपये के एमओयू किए

कर्नाटक सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की दावोस में चल रही वार्षिक बैठक के दौरान सात कंपनियों के साथ 22,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लेकर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 1:19 PM IST
google-preferred

Bengaluru:  कर्नाटक सरकार ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) की दावोस में चल रही वार्षिक बैठक के दौरान सात कंपनियों के साथ 22,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लेकर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कर्नाटक के बड़े और मझोले उद्योग तथा अवसंरचना विकास मंत्री एम बी पाटिल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसमें एक निवेश समझौता 20,000 करोड़ रुपये का है। वेब वर्क्स ने राज्य में 20,000 करोड़ रुपये का डेटा सेंटर पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। वहीं चार अन्य कंपनियों ने कुल 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

पाटिल की अगुवाई में राज्य के एक प्रतिनिधिमंडल ने डब्ल्यूईएफ-2024 के दौरान विभिन्न उद्योग नेताओं के साथ कई बैठकों में हिस्सा लिया।

बयान में कहा गया है कि लुलु समूह विजयपुरा जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्यम लगाने को तैयार है। उसकी इसमें निर्यात के लिए एक संयंत्र में 300 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।

इसी तरह टेकेडा फार्मास्युटिकल्स बेंगलुरु में एक वैश्विक नवोन्मेषण केंद्र स्थापित करने का इरादा रखती है। इसके लिए वह जगह की तलाश में है।

 

No related posts found.