महराजगंज: किसान दुर्घटना बीमा में क्लेम भुगतान के लिए लेखपाल घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने यूं बिछाया जाल, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र का हल्का लेखपाल घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर हल्का लेखपाल के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरोपी लेखपाल के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी लेखपाल के खिलाफ मामला दर्ज


निचलौल (महराजगंज): किसान दुर्घटना बीमा में क्लेम भुगतान के लिए सही रिपोर्ट लगाने के एवज में पांच हजार रूपये की घूस लेना निचलौल क्षेत्र के हल्का लेखपाल को महंगा पड़ा। आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़ित पक्ष की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को नगर क्षेत्र के धनेवा चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान से हल्का लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा। लेखपाल ने जैसे ही पीड़ित से पांच हजार रुपये घूस के रूप में लिये, एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने लेखपाल को रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत केस दर्ज किया गया। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानिये क्या है मामला

यह भी पढ़ें | Maharajganj: नगरपालिका इ ओ से मारपीट के मामले में फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इतने रुपए का था इनाम

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक निचलौल तहसील क्षेत्र के बड़हरा महंत गांव के किसान राजेन्द्र के बेटे की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बेटे की मौत पर राजेन्द्र ने किसान दुर्घटना बीमा का लाभ देने के लिए आवेदन किया था। आवेदन पर जांच-पड़ताल के बाद निचलौल क्षेत्र के हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। 

राजेन्द्र की शिकायत है कि लेखपाल ने सही रिपोर्ट लगाने के लिए आठ हजार रुपये की डिमांड की। मोल-तोल के बाद पांच हजार रुपये में बात बनी। रिश्वत से आहत किसान ने एंटी करप्शन सीआईडी गोरखपुर से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन सीआईडी गोरखपुर की टीम सक्रिय हो गई। एंटी करप्शन टीम पीड़ित के साथ सादी वर्दी में मौके पर पहुंची।

इस तरह हुई गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दोस्त की हत्या कर नहर में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक संतोष दीक्षित के नेतृत्व में निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, चंद्रभान मिश्र, दिलीप कुमार, शैलेन्द्र सिंह जिला अग्निशमन कार्यालय धनेवा-धनेई के चौराहे पर पहुंचे, जहां लेखपाल की रिश्वत की रकम दी जानी थी। वहां चाय की दुकान में टीम के सदस्य अलग-अलग बैठकर लेखपाल का इंतजार करने लगे। टीम द्वारा पीड़ित को दो हजार रुपये के दो नोट व पांच सौ रुपये के दो नोट दिये गये। कार्रवाई के लिए इन नोट का नंबर व अन्य ब्योरा टीम ने अपने रिकार्ड में दर्ज कर लिया था। धनेवा-धनेई चौराहे के समीप ही लेखपाल का आवास है। थोड़ी देर में लेखपाल चाय की दुकान पर पहुंचा। लेखपाल ने जैसे ही किसान दुर्घटना बीमा की सही रिपोर्ट लगाने के लिए पांच हजार रुपए रिश्वत की रकम ली, वैसे ही टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। 

दुकान में मचा हड़कंप

इस मौके पर दुकान में हड़कंप मच गया। लोग बीच-बचाव के लिए आगे बढ़े। इस पर टीम ने अपना परिचय एंटी करप्शन के रूप में दिया। इसके बाद लोग शांत हो गए। ऑपरेशन पूरा होने के बाद टीम ने गाड़ी मंगाई और आरोपित लेखपाल को बैठाकर कोतवाली ले गए। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।










संबंधित समाचार