

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के नौतनवा बार्डर पर तस्करों का काला खेल जारी है। भारी मात्रा में तस्करी का माल बरामद किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपाली सामानों को भारत एवं भारतीय सामानों को नेपाल भेजकर कस्टम को लाखों का चूना भी लगाया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला नौतनवा बार्डर सीमा के सम्पतिहा चौकी क्षेत्र में प्रकाश में आया है। चाइनीज लहसुन व नेपाली फेयर एंड लवली के सामानों की बरामदगी पुलिस ने की है। मजे की बात तो यह है कि तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।
जानें कैसे बरामद हुआ सामान
भारत-नेपाल के नौतनवा थाना अंतर्गत संपतिहा चौकी पर मंगलवार की दोपहर बैरिया बाजार मोड़ पर पुलिस ने चाइनीज लहसुन व नेपाली फेयर एंड लवली की खेप बरामद की है। लावारिश हालत में मिले इस सामान को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
चाइनीज लहसुन व फेयर एंड लवली
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बोरियों में 134 किलो चाइनीज लहसुन व 1680 पीस फेयर एंड लवली मेड इन नेपाल बरामद कर धारा 111 कस्टम अधिनियम लावारिश कर कस्टम को भेजा गया है।