महराजगंज: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लक्ष्मीपुर, मिठौरा, बृजमनगंज और निचलौल के नतीजे डाइनामाइट न्यूज़ पर घोषित, देखिये कौन जीता-कौन हारा

महराजगंज जनपद की सात सीटों पर हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम सामने आने लगे हैं। लक्ष्मीपुर और मिठौरा ब्लॉक से महिला उम्मीदवार विजयी रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट और जानिये सबसे तेज चुनाव नतीजे

Updated : 10 July 2021, 3:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सात सीटों के लिये हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का परिणाम सामने आने लगे हैं। मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है, जबकि कुछ सीटों पर मतगणना संपन्न हो चुकी है और हार-जीत के नतीजे सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

मिठौरा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला देवी विजयी

अब तक सामने आये लक्ष्मीपुर ब्लॉक और मिठौरा ब्लॉक के चुनाव परिणाम में महिला उम्मीदवार विजयी घोषित की गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

लक्ष्मीपुर ब्लॉक से अंजलि पांडेय विजयी 

सबसे सटीक और तेज चुनाव परिणाम के लिये पढ़ते रहिये डाइनामाइट न्यूज। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

लक्ष्मीपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर अंजलि पांडेय पत्नी संतोष पांडेय विजयी घोषित की गई। अंजलि पांडेय  को 76 वोट मिले जबकि अन्य प्रत्याशी इंद्रावती पाठक को 29 वोट मिले। यहां एक वोट रद्द रहा। विजयी अंजलि पांडेय पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय की बहू है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

मिठौरा ब्लॉक में भी मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला देवी पत्नी रामहरख गुप्ता विजयी घोषित की गईं है। उर्मिला देवी कुल 64 वोट पाकर विजयी हुईं। उर्मिला देवी के प्रतिद्वंदी रणजीत को 48 वोट मिले। यहां से निर्दलीय प्रत्यशी रणजीत बहादुर सिंह को 48 वोट मिले। उर्मिला देवी 16 वोट से विजयी हुई है।

बृजमनगंज ब्लॉक से उदयराज यादव 90 वोट पाकर विजेता घोषित किए गए। यहां से खड़े अन्य दो उम्मीदवार राममिलन और बैजू को तीन-तीन वोट मिले। एक वोट निरस्त रहा। 

निचलौल ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा के सर्मथन प्रत्याशी रमाशंकर गौतम पुत्र जगैसर को 62 वोट मिले जबकि उनके टक्कर में लड़ रही निर्दयी प्रत्याशी सलहता देवी पत्नी धनश्याम कनौजिया को 60 वोट मिले। जिससे भाजपा प्रत्याशी के सर्मथन 2 वोटों से विजयी हो गए।

Published : 
  • 10 July 2021, 3:40 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement