महराजगंजः सिसवा महोत्सव का शानदार आगाज, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बिखेरा रंग, जानिये आयोजन की ये खास बातें

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर प्रागंण में सिसवा महोत्सव का शानदार अगाज हुआ। नन्हें मुन्ने बच्चों से लेकर युवकों ने रंगारंग प्रस्तुति देने के साथ सभी का मन मोह लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 January 2023, 6:04 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सिसवा कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण में सिसवा विकास समिति द्वारा सिसवा महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। महोत्सव का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम का संचालन महशूर हास्य कवि प्रतीक त्रिवेदी, गोविंद सोनी व रोशन मद्धेशिया ने किया। परी अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई व अतिथियों का स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा रंग

इस मौके पर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल व राम किसन मैमोरियल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनोहारी नृत्य डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं एसकेएसडी स्कूल, आरपीआईसी बच्चों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दिखाई।

समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी एडवोकेट ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरानए सोमनाथ चौरसिया, मनोज सोनी, नागेंद्र मल्ल, हनुमान जायसवाल, संजय जायसवाल, डॉ पंकज तिवारी, ई, नीरज तिवारी, धीरज तिवारी, दीपक जायसवाल, संतोष सिंह, बच्चन गौड़, जितेंद्र वर्मा, आदि मौजूद रहे है।

Published : 
  • 1 January 2023, 6:04 PM IST

Related News

No related posts found.