DN Exclusive: नाबालिग से रेप केस में पंचायत के तुगलकी फरमान पर ग्रामीण मौन, पुलिस ने लिया बड़ा सबक, डाइनामाइट न्यूज पर छलका पीड़ित पक्ष का दर्द
महराजगंज में नाबालिग लड़की से रेप केस में पंचायत के तुगलकी फरमान और पंचों की किरकिरी के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। डाइनामाइट न्यूज आज पीडित लड़की के गांव पहुंचा। पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से रेप केस में पीड़िता को इंसाफ के लिये बैठी पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी किया था। पंचों ने दुष्कर्म का शिकार बनी लड़की की आबरू की कीमत लगा डाली और आरोपी पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने के बाद मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। इस तुगलकी फरमान पर पंचायत और पंचों की खूब किरकिरी हो रही है और अब पहले से हीलाहवाली कर पुलिस ने इससे सबक लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
इस घटना को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने मंगलावर को 13 वर्षीय उस पीड़ित लड़की के गांव का दौरा किया, जिसके साथ 23 जून की शाम छह बजे दबंग ने यह घिनौनी हरकत की थी। इस मौके पर पीड़िता के भाई ने भी डाइनामाइट न्यूज की साथ अपना दर्द साझा किया और समाज को शर्मसार करने वाले पंचायत के फैसले की भी निंदा की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को बनाया छेड़खानी का केस
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पीड़ित लड़की के भाई ने फिर एक बार साफ किया कि उसने घटना के तत्काल बाद पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बहन के साथ दुष्कर्म की पूरी घटना बतायी गई थी। पुलिस ने तहरीर ली उसमें रेप को बदलकर छेड़खानी का केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नाबालिग से बलात्कार और हत्या के जघन्य मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, गुनहगारों को लेकर जनता में भारी गुस्सा
पीड़िता का परिवार आज पुलिस के साथ कोर्ट गया था, जहां लड़की का बयान दर्ज किया गया। पंचायत के तुगलकी फरमान को लेकर गाँव के लोग चुप्पी साधे हुए हैं और इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली
पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद रेप के इस मामले ने तूल पकड़ा तो पहले से लापरवाही बनी पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी। मामले की जांच के लिये पीड़ित लड़की के गांव पहुंचे निचलौल क्षेत्राधिकारी डीके उपाध्याय ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले की जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को बनाया छेड़खानी का केस
बता दें कि यह पूरा मामला कोठीभार थाना क्षेत्र का है, जहां 23 जून की शाम छह बजे 13 वर्षीय पीड़िता अपने खेत पर सब्जी तोड़ने गई थी। उसी दौरान गांव का ही एक लड़का वहां पहुंच गया। उसने पहले छेड़छाड़ की। लड़की ने जब विरोध किया तो जबरन दुष्कर्म कर दिया। घटना के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस के पास जब पीड़ित परिवार पहुंचा तो पुलिस ने रेप के बजाये छेड़खानी के मामले में केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
गांव की पंचायत ने पीड़िता के पिता को 24 जून को मामले में इंसाफ के लिए बुलाया। 24 जून को पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपित पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर मामले को निपटा दिया। लेकिन पीड़ित पक्ष फिर मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचा और मामला मीडिया की सुर्खियों में आया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में अब कार्रवाई तेज कर दी है।