महराजगंज: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में लिए गये ये बड़े निर्णय, बूथ कमेटी गठन को लेकर कसी कमर

महराजगंज जनपद में शनिवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की आयोजन किया गया, जिसमें कई निर्णय लिये जाने के साथ ही बूथ कमेटी के गठन को लेकर सपाइयों ने कमर कसने का फैसला लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। महराजगंज जिले में सपा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसमें विधानसभा स्तर पर बूथ कमेटी गठन को लेकर समीक्षा की गई और हर जगह जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि बूथ गठन का कार्य विधान सभा प्रभारी व अध्यक्ष जल्द से जल्द मिल कर करें। क्योंकि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक मिशन 2024 सफल नहीं होगा।उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द बूथ गठन का कार्य करने की अपील की है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि चुनाव कभी भी हो सकता है। इसलिए कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार रहें।

पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि सभी नेता बूथ कार्यकर्ताओं के घर–घर जाकर सम्पर्क करें और उनकी मदद करें। ताकि बूथ गठन का कार्य जल्दी हो सके। बैठक में सभी पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद रहे।

No related posts found.