महराजगंजः भिटौली में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का एक सदस्य धराया, दूसरा फरार, कई कार्ड व मोबाइल बरामद, जानें पूरी क्राइम कुंडली

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक युवक एटीएम छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 July 2024, 6:40 PM IST
google-preferred

भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी महबूब अपनी बहन के एटीएम से पैसा निकालने धर्मपुर चैराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन पर गया था। पहले से घात लगाए दो शातिर चोर एटीएम मशीन के अंदर खड़े थे। जब महबूब एटीएम से पैसा निकाल रहा था तब उक्त चोर महबूब के हाथ से एटीएम छीनकर भागने लगे। हो हल्ला करने पर चौराहे पर लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दूसरा चोर बाइक लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तमाम आश्चर्यजनक बिंदु उभरकर सामने आए। अभियुक्त ने कबूल किया कि एटीएम कार्ड से विशेष तकनीकी तरीके से आसानी से पैसा निकाल लिए जाते हैं।

इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि अभियुक्त अर्जुन निषाद (28 वर्ष) पुत्र विद्यासागर चिलबिलवा थाना पिपराइच पर मुकदमा संख्या 0221/2024 धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस 2023 दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड एवं एक मोबाइल पकड़ा गया है।

जानें आपराधिक इतिहास

अभियुक्त अर्जुन निषाद का बड़ा लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2018 से इसने अपराध के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया था। खोराबार, झंगहा, चिलुआताल, गुलरिहा, पनियरा के बाद अब भिटौली में इस अभियुक्त पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। वर्ष 2018 में ही इस पर तीन थानों पर केस दर्ज हो चुके थे। वर्ष 2018 में इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 0766/2018 धारा 307 थाना खोराबार, अपराध संख्या 0767/2018 धारा 411, 414, 419, 420 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, मुकदमा संख्या 243/2018 धारा 411, 420, 66 व 67 आईटी एक्ट थाना चिलुआताल, मुकदमा संख्या 558/2018 धारा 419, 420, 411 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर में इस पर केस दर्ज हैं।

वर्ष 2019 में मुकदमा संख्या 183/2019 धारा 392, 411 थाना झंगहा, गोरखपुर में इस अभियुक्त पर केस पंजीकृत है। वर्ष 2023 में मुकदमा संख्या 241/2023 धारा 420, 406 थाना पनियरा महराजगंज में अभियुक्त अर्जुन पर केस दर्ज है।

अब इसने भिटौली क्षेत्र में अपने जालसाजी के कारनामे शुरू ही किए थे कि पब्लिक के हत्थे चढ़  गया। अब भिटौली थाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।    

Published : 
  • 29 July 2024, 6:40 PM IST

Advertisement
Advertisement