महराजगंज: सोनौली में भारत-नेपाल सीमा पर अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

यूपी के महराजगंज जिले में भारत नेपाल बार्डर के सोनौली सीमा पर एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया है। पूछताछ जारी है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2023, 3:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सोनौली स्थित भारत नेपाल सीमा पर फर्जी वीजा के साथ प्रवेश कर रहे अमेरिकी नागरिक को आव्रजन अधिकारी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी भारत से नेपाल में प्रवेश कर रहा था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनौली आव्रजन अधिकारी ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिक को पकड़ा, जिसकी पहचान एरिक डेनियल बैकविथ, राष्ट्रीयता USA के रूप में की गई।

अधिकारियों को एरिक डेनियल के पासपोर्ट जांच के दौरान पता चला कि उसने पासपोर्ट बीजा समाप्त होने के पश्चात फर्जी मोबाइल एप से बीजा डेट परिवर्तित कर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुआ, जो जांच के दौरान इमिग्रेशन अधिकारी द्वारा पकड़ लिया गया।

आरोपी विदेशी नागरिक के विरुद्ध  मु0अ0सं0 43/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।