Maharajganj: एसएसबी की छापेमारी में सैकड़ों बोरी मटर हुई बरामद

डीएन ब्यूरो

लंबे समय से चल रहे मटर तस्करी के खेल पर आखिर एसएसबी ने रोक लगी दी है। छापेमारी के दौरान एसएसबी ने सैंकड़ों बोरी मटर के बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर



महराजगंजः ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिगही टोला लमुहा में चौकी से सौ कदम पर ही लंबे समय से चल रही तस्करी के खेल को एसएसबी ने बेनकाब किया है। 

शनिवार को एसएसबी ने चौकी के सामने से ही छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर को बरामद किया है। आपको बता दें कि उस लमुहा पिकेट पर ठूठीबारी थाना से चार से छह जवनो की तैनाती हमेशा रहती है लेकिन कुछ पुराने स्टाफ की मिलीभगत से तस्करी को अंजाम दिया जाता रहा है। 

यह भी पढ़ें | Raid in Maharajganj: महराजगंज में अब तक की बड़ी छापेमारी, पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

अभी कुछ समय पहले ही लमुहा चौकी का तस्करों द्वारा पैसे की लेनदेन का दीवान और कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें तस्करों से पैसे की लेनदेन लाइन की बात की जा रही थी, यह सारी बातें वायरल होने के बाद भी उन दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं किया था।

वहीं शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एस एस बी ने छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर कर तस्करी का खुलासा किया कस्टम को सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में डेढ़ दर्जन दरोगाओं और सिपाहियों के तबादले










संबंधित समाचार