महराजगंजः प्रधानाध्यापिका पर लगा बिना कार्य करवाए फर्जी भुगतान करवाने का आरोप, ग्राम प्रधान ने की शिकायत, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सिधवारी स्थित कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापिका द्वारा बगैर कार्य कराए फर्जी भुगतान कराने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

खण्ड शिक्षा अधिकारी
खण्ड शिक्षा अधिकारी


फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा सिधवारी स्थित कंपोजिट विद्यालय में पुराना कार्य दिखकर प्रधानाध्यापिका द्वारा धन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी के दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि कंपोजिट विद्यालय सिधवारी में वित्तीय वर्ष 2023 में विद्यालय पर रंगाई पुताई, पेंटिंग, चित्रकारी का कार्य कराया गया। मेरे द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 का कंपोजिट ग्रान्ट का पूर्ण उपयोग कर लिया गया। मेरे सत्यापन द्वारा उसी पुराने कार्य पर फर्जी भुगतान कराया गया है। उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में भ्रष्टाचारियों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं बख्शा, बनते ही ढ़ह गई पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल

इस संबंध में प्रधानाध्यापिका से मोबाइल पर संपर्क किया गया जिस पर उनका कहना है कि वर्ष 2023-24 में पैसा आया था हमने कार्य करवाया है। हम फल से लेकर भोजन तक सब अपने विद्यालय के बच्चों को देते हैं।

इस बावत खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः मनरेगा कार्यों में धांधली, शिकायत करने पर धमकी, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार