

महराजगंज में दादी-पोते के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक कलयुगी पोते ने की दादी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): जनपद में शनिवार को दादी-पोते के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खौफनाक घटना सामने आयी है। यहां एक कलयुगी पोते ने पीट-पीटकर अपनी दादी को मौत के घाट उतार दिया। पोते द्वारा दादी की हत्या से गांव-क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह खौफनाक वारदात फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मथुरा नगर टोला भारीवैसी की है। भारीवैसी निवासी विशाल ने अपनी दादी सहोदरा देवी को इतनी बेरहमी से मारा-पीटा कि दादी की मौत हो गई।
पिटाई से बुरी तरह जख्मी सहोदरा देवी को आनन-फानन में परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कैंपियरगंज पुलिस से घटना की सूचना पाकर फरेंदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। फरेंदा थाना पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। फरेंदा कोतवाल गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना की तहरीर अभी नहीं प्राप्त हुई है, तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।