महराजगंज: लाइसेंस मांगने में अव्‍वल प्रधानों को चाहिए विभागों में हस्‍तक्षेप का अधिकार

महराजगंज के सभी गांवों के प्रधानों ने आज जिलाधिकारी से मिल कर 6 सूत्रीय मांगों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान असलहों का लाइसेंस दिए जाना प्राथमिक मुद्दों में शामिल रहा। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 29 July 2019, 6:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आज जिले भर ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय  से मिल कर अपनी 6 सूत्रीय मांगों उनके समक्ष रखा। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से शासन द्वारा चलाये गए एजेंडे किस तरह से सहयोग कर रहे हैं। 

प्रधानों ने जो  6 मांगे डीएम के सामने रखी हैं उनमें से 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत सभी विभागों में प्रधानों को हस्तक्षेप की अनुमति दी जाए। साथ ही ग्राम प्रधानों को भी जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाए। प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिया जायें और प्रधानों को बेवजह प्रताड़ित करना बंद किया जाए।

डीएम को अपनी मांगों के बारे में बताते ग्राम प्रधान

इसके अलावा एमडीएम की धनराशि मुक्त की जाए और गांवों में विकास के लिए बाजार का मूल्य और विभागीय मूल्यों में समानता लाई जाए। इन छह मांगों के लेकर डीएम से अपनी बात कही। 

Published :