महराजगंजः निचलौल में गैस रिसाव, दो घरों में भीषण आग

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक घरेलू सिलेंडर से गैस रिसाव से भीषण आग लग गयी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 11:37 AM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौलिया में बीती रात एक कच्चे मकान में सिलेंडर में गैस रिसाव हो गया। गैस रिसाव के कारण आग लग गयी। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किया लेकिन जब तक आग काबू होती तब तक दो मकानों में रखा सारा सामान खाक हो चुका था।

इस हादसे को लेकर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। गनीमत यह रही कि किसी तरह की जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। 

जानिये पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिश्रौलिया निवासी श्यामलाल हरिजन की पत्नी प्रतिदिन की तरह रात में खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर में धीरे-धीरे रिसाव हो रहा था। इस बात से अनभिज्ञ वह खाना बनाकर बिना गैस बंद कर बाहर जाकर बैठ गई। धीरे-धीरे आग ने जब विकराल रूप धारण कर लिया और कच्चे मकान से धुंआ उठने लगा तब लोगों को इसकी जानकारी हुई।

अफरा-तफरी का माहौल

आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। तब तक दूसरे कच्चे मकान तक आग की लपटें पहुंच चुकी थी। इस प्रकार दोनों घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया। दोनों परिवार में इस दुखदायी घटना को लेकर रोना पीटना मचा हुआ है। घंटों तक आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

मौके पर पुलिस की टीम की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हादसे की सूचना पाकर राजस्व टीम पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रही है। 

एसडीएम का बयान
इस संबंध में उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान का विवरण मांगा गया है। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।