महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और इंजीनियर के खिलाफ युवाओं में रोष, युवा कल्याण की जमीन पर जबरन पार्क बनवाने का आरोप

निचलौल नगर पंचायत में युवा कल्याण की जमीन पर नगर पंचायत के चेयरमैन औऱ कुछ जिम्मेदारों द्वारा जबरन पार्क बनाए जाने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 September 2022, 5:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत की नगर युवा कल्याण की जमीन पर कब्जा कर जबरन पार्क बनाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस जमीन पर रोजाना सुबह-शाम बड़ी संख्या में युवा सैनिक भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। नगर पंचायत के चेयरमैन और इंजीनियर पर युवाओं ने साजिश के तहत जमीन पर कब्जा करके वहां जबरन पार्क का निर्माण कराने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

इस मामले को लेकर स्थानीय युवाओं में काफी आक्रोश है। युवाओं का कहना है कि कई बार नगर अध्यक्ष को इस समस्या के बारे में बताया गया। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उल्टे युवाओं को धमकियां मिल रही है कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी और उन्हें जेल में डलवा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: प्रधानाध्यापक शिवकुमार आत्महत्या मामले में तीनों अभियुक्तों की जमानत याचिका निरस्त

जमीन पर कब्जा करने और वहां जबरन पार्क का निर्माण करने के खिलाफ शुक्रवार को दर्जनों युवाओं ने डीएम से मामले को लेकर शिकायत की है। युवाओं ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर उचित कारवाई की मांग की है। डीएम से मुलाकात करने वालों में बजरंगी, उमेश, गणेश, महबूब समेत अन्य युवा शामिल रहे।

Published : 
  • 23 September 2022, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.