

महराजगंज के सिसवा विद्युत वितरण उपकेंद्र कार्यालय में शुक्रवार को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर शुभारंभ किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा टाउन में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने का सिलसिला शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में सिसवा विद्युत वितरण उपकेंद्र कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाकर शुरू की गई है।
क्या बोले उपखंड अधिकारी
इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने का सिलसिला सिसवा टाउन में कल से शुरू हो जाएगा। कोई भी उपभोक्ता अपनी इच्छा से स्मार्ट मीटर लगवाना चाहे वह लगवा सकता है।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विकास मिश्रा, जमील अहमद, राजू, शिवनाथ, पप्पू साहनी, एजाज अहमद सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।