महराजगंज गोलीकांड में बड़ी खबर: भाजपा नेता चंचल चौबे को पुलिस ने उठाया, हाईलाइट होने के लिए खुद पर चलवायी गोली?

फिल्मों को देख, नये लड़के हर वो दांव आजमाने को तैयार हैं, जो उन्हें रातों-रात कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दे। कुछ यही शार्टकट अपनाया भाजयुमो के जिला मंत्री चंचल चौबे ने। कानून-व्यवस्था की अपनी ही सरकार में धज्जियां उड़ा देने वाले इस सिरफिरे की करतूत से जिले की पुलिस सवालों में घिर गयी थी। डाइनामाइट न्यूज़ के इन्वेस्टिगेटिग संवाददाताओं को पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंचल को पुलिस टांगकर अज्ञात स्थान पर ले गयी है। पूरी खबर..

Updated : 11 August 2019, 8:57 PM IST
google-preferred

महराजगंज: दो अगस्त की रात करीब 8 बजे नगर के रक्षा स्वीट हाउस पर उस वक्त कोहराम मच गया था जब मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने गोली चला दी थी।

उस वक्त कहा गया कि यह फायरिंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री शिवभूषण चौबे उर्फ चंचल चौबे की हत्या के मकसद से की गयी थी। घटना के तुरंत बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल से लेकर सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल और जयमंगल कन्नौजिया थाने में पहुंच हाय-तौबा मचाने लगे कि कैसे जिले की कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

यह घटना डीएम औऱ एसपी के कार्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर घटी थी। इसके बाद चारों ओर हड़कंप मच गया। फायरिंग के तुरंत बाद एसपी रोहित सिंह सजवान फोर्स के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे और बारीकी से मुआयना किया। घटना को जिस अंदाज में अंजाम दिया गया, उसी से संदेह उत्पन्न होने लगा था।

दोनों हमलावरों ने दुकान के बाहर से गोली चलायी थी जो शीशे के दरवाजे के निचले हिस्से की तरफ लगी। पुलिसिया सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यदि वाकई गोली जान लेने के इरादे से चलायी गयी होती तो फायरिंग आमने-सामने से होती न कि सड़क पर से। यहीं से पुलिस का संदेह औऱ गहरा गया है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

9 दिन की पुलिसिया तहकीकात में एसओजी ने करीब आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग उठाकर कड़ाई से पूछताछ की लेकिन पूरी तफ्तीश में अब एक नया मोड़ आ गया है। एसओजी की टीम ने पंत नगर मुहल्ले के निवासी भाजपा नेता चंचल चौबे को जांच के लिए उठा लिया है और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: BJP नेता पर फायरिंग मामले में जितने मुंह उतनी बातें, साजिश की भी चर्चाएं तेज

इधर चंचल के राजनीतिक आकाओं ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है कि केस को इस दिशा में न खोला और चंचल को बाइज्जत छोड़ दिया जाय लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ को मिली अंदर की जानकारी के मुताबिक अफसर किसी भी तरह के गलत राजनीतिक दबाव में आने को तैयार नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें: भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री पर जानलेवा हमला, फायरिंग, अपराधियों के हौसले बुलंद

कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने के नाम पर जिस तरह जिले की पुलिस को बदनाम करने की कोशिश की गयी, उससे पुलिस विभाग के बड़े अफसर हैरान हैं और यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं इसके पीछे सत्तारुढ़ दल के किसी और प्रमुख नेता का हाथ तो नहीं? यदि है तो फिर इसके पीछे की मंशा क्या है? क्या ये नेता इसकी आड़ में जिले के किसी बड़े अफसर का तबादला कराने की साजिश तो नहीं रचे थे? 

यह भी पढ़ें: BJP नेता पर फायरिंग मामले में Police ने आधा दर्जन लड़कों को उठाया, मचा हड़कंप

इधर डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इस बारे में एसपी रोहित सिंह सजवान से बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि चंचल चौबे सहित कई अन्य को उठाया गया है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।  
अब सबकी निगाहें पुलिसिया खुलासे पर टिक गयी हैं कि क्या पुलिस वाकई सच्चाई को बयां करते हुए केस खोलेगी या फिर सत्ता के दबाव में किसी निर्दोष को बलि का बकरा बना दिया जायेगा? 

देखिये घटना के तुरंत बाद चंचल चौबे की पैरवी में कैसे नेताओं ने मचायी हाय-तौबा 

 

 

देखिये वीडियो घटना के तुरंत बाद क्या कहा था चंचल चौबे ने

 

 

देखिये घटना के बाद कैसे लगा था कोतवाली में जमघट 

 

No related posts found.