महराजगंज: शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगाने वालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मलमलिया गाँव की एक लड़की को शादी का झांसा देकर और बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है, पुलिस ने लड़की के परिजनों की तहरीर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2018, 3:51 PM IST
google-preferred

परतावल (महराजगंज): श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलमलिया उर्फ़ सिरसिया की एक नाबालिक लड़की को शादी करने के बहाने बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पांच साल की मासूम के संग दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मलमलिया उर्फ़ सिरसिया निवासी एक नाबालिक लड़की को उसी गाँव के शाक़िर पुत्र अजीज और नासिबुन निशा पत्नी अज़ीज पर पर आरोप है कि वे 22 अप्रैल को रात आठ बजे के क़रीब घर से शौच के लिए निकली एक नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले गये। साथ ही उन लोगों ने नाबालिक पर जबरन शादी का दबावभी बनाया।

इसकी सूचना लड़की के पिता ने श्यामदेउरवा पुलिस को दी। श्यामदेउरवा पुलिस ने धारा 363, 366, 17,18,3,(2)(V) में मुक़दमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस सम्बन्ध में इंस्पेकटर श्यामदेउरवा रामपाल यादव से पूछे जाने पर बताया की लड़की के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
 

Published : 

No related posts found.