महराजगंजः घुघली में चला मिशन शक्ति अभियान का 5वां चरण, जानिये खास बातें
महराजगंज जनपद के घुघली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव व समृद्धि इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): जनपद के घुघली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव व समृद्धि इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को छात्राओं को जागरूक किया गया। दोनों विद्यालयों में बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के तरीके पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हैंडबिल भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090 (वूमेन हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 9454403899 (घुघली थाना मोबाइल नंबर), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) नंबर की भी जानकारी दी गई।
जनजागरण कार्यक्रम
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को मिशन शक्ति की टीम पहुंची। यहां पर टीम के द्वारा जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पशु पालकों को दी गई मिनरल पाउडर, हरा चारा, लंपी बीमारी और पशु प्रबंधन से जुड़ी कई जानकारियां
महिला एसआई रूचि सिंह, आरक्षी आरजू सिंह, शालिनी मौर्य, जया सिंह, नीता ने बच्चियों को गुड टच बैड टच के बार में भी विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय, कन्हैया लाल प्रसाद, दिलीप कुमार पटेल, सीमा सिंह, दीनानाथ यादव, राजेश कुमार, सैयदा खातून, अर्चना सिंह, अर्थव सिंह, विनय, काजल सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
इंटर कालेज में यह हुए प्रोग्राम
मिशन शक्ति फेज पांच अभियान के अंतर्गत समृद्धि इंटर कालेज में भी पुलिस महिला टीम द्वारा छात्राओं को सावधान और जागरूक रहने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस, एसएसबी और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने जिले में निकाली वाहन रैली, लोगों को किया जागरूक
इस अवसर पर प्रबंधक रामनाथ सिंह, प्रधानाचार्य आलोक कुमार सिंह, अध्यापक रविंद्र सिंह, लालजी सिंह, देवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, अंशिका गौड आदि मौजूद रहे।