महराजगंज: ARTO कार्यालय के वरिष्ठ सहायक से मांगी जा रही लाखों की रंगदारी, विभाग में हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के ARTO कार्यालय के वरिष्ठ सहायक से लाखों रूपये की रंगदारी मांगने का मामला का सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पूरे कार्यलाय में हड़कम्प मच हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2022, 12:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सहायक संभागीय (ARTO) कार्यालय में वरिष्ठ सहायक बाबू के पद तैनात दिनेश तिवारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामला सामने आने के बाद पूरे कार्यलय में हड़कम्प मच हुआ है। दिनेश तिवारी ने इस रंगदारी को लेकर कोतवाली पुलिस को अपनी तहरीर दी है, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

इस मामले में पीड़ित दिनेश तिवारी ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में कहा है कि उनके मोबाइल पर लगातार फोन और मैसेज किये जा रहे हैं और मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए उनसे 5 लाख रूपए मांगे जा रहे हैं। मैसेज में उन्हें धमकी दी जा रही हैं कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिये तो उन्हें नौकरी नहीं करने दी जाएगी। 

शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ARTO विभाग में इस घटना को लेकर हड़कम्प मच गया है।