महराजगंज: डीएम ने अधिवक्ताओं से कहा- एआरटीओ कैंपस में दलालों का न हो प्रवेश
महराजगंज जनपद में डीएम ने एआरटीओ कार्यालय के बाहर बैठे रहे अधिवक्ताओं से कहा है कि कैंपस में किसी भी कीमत पर दलाल प्रवेश न करें नही तो अधिवक्ताओं की बैठने वाली जमीन को प्रशासन मजबूर होकर खाली करायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..