महराजगंज: युवा हल्ला बोल के कार्यकारी अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन

युवा हल्ला बोल के कार्यकारी अध्यक्ष ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय स्थित महासचिव की उपस्थिति में सामिल हुए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2024, 9:25 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर के सुभाष नगर निवासी और युवा हल्ला बोल आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोविन्द मिश्रा देशभर में रोजगार के मुद्दे पर आवाज़ उठाने वाले प्रमुख नेताओं में से एक हैं।

वह अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान तिहाड़ जेल भी गए थे। मिश्रा ने हाल ही में नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की थी। 

गोविन्द मिश्रा ने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और पिछले छह वर्षों में रोजगार के मुद्दे पर कई आंदोलनों का नेतृत्व किया।

उनके नेतृत्व में युवा हल्ला बोल आंदोलन ने देशभर में बेरोजगारी के खिलाफ सशक्त आवाज उठाई। राहुल गांधी से उनकी हालिया मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हुआ कि कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बना रही है।

युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष अनुपम के नेतृत्व में गोविन्द मिश्रा, अशफाक ख़ान समेत कई युवा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस कदम से संगठन के अन्य नेताओं जैसे प्रशांत कमल, रजत यादव, रिशव रंजन और अशफ़ाक़ ख़ान में उत्साह की लहर है।