महराजगंजः कॉलेज में अचानक पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम, किया ये बड़ा काम, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज के निचलौल के ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में मंगलवार को अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 July 2024, 6:24 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के निचलौल स्थित ज्ञान भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में मंगलवार को स्कूली बच्चों को फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग दी गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को अग्निशमन के विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अग्नि सुरक्षा को लेकर फायर अधिकारी कमल कोरी ने बच्चों को बताया कि यदि घरेलू सिलेंडर में आग लग जाये तो किस प्रकार से भीगे बोरे व प्लास्टिक बाल्टी से आग पर काबू पाया जा सकता है।

इसी बीच कृत्रिम आग जलाकर उसे फायर एक्सटिंगीविशन की सहायता से फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझाने का डेमोस्ट्रेशन दिखाकर छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया गया। कुछ छात्राओं को भी बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर कांस्टेबल शिवप्रताप यादव, कांस्टेबल देवेंद्र विश्वकर्मा, कांस्टेबल कमल कोरी, प्रधानाचार्य इश्दत्त शर्मा, सुभाष चौधरी, राजेश गुप्ता, महेश्वर चौधरी, रमायन यादव, समीर सिद्दीकी, आकाश, फिरोज अली, सत्येंद्र कुमार, बाल्मिकी कन्नौजिया, महेश्वर चौधरी, सूरज, अखिलेश, गायत्री देवी, बबिता गौतम, बबिता देवी, आरती देवी सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Published : 
  • 30 July 2024, 6:24 PM IST

Advertisement
Advertisement