महराजगंजः फरेंदा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में कार्यकारिणी गठित, जानें किसे मिला आईटी सेल प्रभारी का दायित्व

महराजगंज के फरेंदा ब्लॉक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई व ब्लॉक इकाई संयुक्त कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 1:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई व ब्लॉक इकाई की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक नगर के एक होटल में जिला अध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अंकुर श्रीवास्तव को महासंघ जिला आईटी सेल प्रभारी निर्वाचित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी साथियों को 8 जुलाई के विरोध प्रदर्शन की ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सबका आभार प्रकट किया।

उन्होंने बताया की नए सत्र की रशीद भी आने वाली है। ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को महासंघ से जोड़ा जाये। संगठन का विस्तार संकुल स्तर तक किया जाये। बीईओ से सामंजस्य बनाकर शिक्षकों की समस्याओं का ब्लॉक स्तर पर निराकरण किया जाये। लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों की समीक्षा कर उनका पक्ष लेकर संगठन में दायित्व निर्धारित किया जाये। जिला महामंत्री लवकुश वर्मा ने कहा कि शिक्षक समस्याओं का स्तरीकरण करें, जिससे समस्याओं को सहज तरीके से निपटाया जा सके।

बैठक में उपस्थित सदस्य 

बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष जे.डी. अंसारी, जिला संगठन मंत्री पवन कुमार शुक्ल, जिला कोषाध्यक्ष ब्रजेन्द्र पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय पाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. गिरींद्र नाथ मिश्र, संजय चौधरी, विनय सिंह, ब्लॉक संयोजक मिठौरा अभय कुमार दूबे, मनोज जायसवाल, संजय पासवान, महेंद्र चौहान, दिनेश कुमार पांडेय, आशुतोष कश्यप, अभिषेक सिंह, गोपाल पासवान, विपिन कुमार,अवधेश प्रजापति, संतोष यादव, विपिन कुमार, आनंद पाल गौतम, सतीश गोयल, रामसूरत प्रसाद, विशाल द्विवेदी, अरविंद गौड़, हिसामुद्दीन और राकेश गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 28 July 2024, 1:42 PM IST